भारत में Starlink की सेवाएं देने के लिए उत्साहित: Elon Musk

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2025

अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि वह अपनी उपग्रह आधारित इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के साथ भारत में सेवाएं देने के लिए उत्साहित हैं। मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, स्टारलिंक के साथ भारत की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं!

मस्क की यह टिप्पणी केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उस पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने दिल्ली में स्टारलिंक की उपाध्यक्ष (व्यवसाय परिचालन)लॉरेन ड्रेयर से मुलाकात की जानकारी दी थी।

सिंधिया ने कहा, स्टारलिंक की उपाध्यक्ष लॉरेन ड्रेयर और वरिष्ठ नेतृत्व टीम से मिलकर खुशी हुई। भारत में उपग्रह-आधारित संपर्क को अंतिम छोर तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। स्टारलिंक दुनिया की सबसे उन्नत उपग्रह प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है, जो हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करती है और दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी पहुंचा रही है।

प्रमुख खबरें

Sarkari Naukari: 10वीं पास के लिए खुशखबरी! सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ₹56900 तक बेसिक सैलरी होगी

बिहार में राष्ट्रीय उत्साह, ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का भव्य आयोजन 13–15 दिसंबर तक पटना में

रणवीर की धुरंधर की कायल हुईं Iltija Mufti, फिल्म में महिला किरदारों को लेकर दिया खास संदेश

Vishwakhabram: PM Modi की Jordan, Ethiopia, Oman Visit का महत्व क्या है? किस दिशा में जा रही है भारत की विदेश नीति?