रिश्ते में फीकी पड़ गई है चिंगारी? एक्सपर्ट के 3 उपाय फिर जगा देंगे प्यार का जादू

By एकता | Sep 26, 2025

अक्सर, कुछ टाइम बाद रिश्ते का शुरुआती मजा फीका पड़ने लगता है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह यही है कि लोग एक-दूसरे के आदी हो जाते हैं। सब कुछ रूटीन लगने लगता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपको यह चिंगारी जिंदा रखनी है, तो पार्टनर को हर दिन उसी जुनून से प्यार करना जरूरी है।


रिलेशनशिप कोच और मोटिवेशनल स्पीकर जवाल भट्ट ने रिश्ते के रोमांस को ऑन रखने के लिए तीन आसान उपाय बताए हैं। एक इंस्टाग्राम वीडियो में, उन्होंने समझाया कि कमिटेड होने के बाद भी रिश्ते को बोरिंग होने से कैसे बचाएं। उनकी सलाह छोटी मगर असरदार आदतों पर टिकी है जो प्यार, एक्साइटमेंट और क्यूरिओसिटी को बनाए रखती हैं।


1. फ्लर्ट करना मत छोड़ो

जवाल के हिसाब से, फ्लर्टिंग की चिंगारी को सिर्फ डेटिंग के शुरुआती दिनों में ही नहीं, बल्कि रिश्ते या शादी में कमिटेड होने के बाद भी जिंदा रखना जरूरी है। वह कहते हैं, 'फ्लर्ट करने से रोमांटिक बॉन्ड बना रहता है और आप पार्टनर को फॉर ग्रांटेड नहीं लेते।' यानी छोटी-छोटी तारीफें और मजाक चालू रखें।

 

इसे भी पढ़ें: क्या है PGAD, जिसकी वजह से कहीं भी-कभी भी लोगों का महसूस होने लगता है ऑर्गज्म?


2. दिन भर बातें करने से बचो

जवाल बताते हैं कि पार्टनर से 24 घंटे चैट करते रहने का मतलब है कि आप एक-दूसरे के बारे में हर मिनट अपडेटेड हैं। इससे शाम को मिलने या बात करने पर शेयर करने के लिए कोई एक्साइटमेंट या उत्सुकता नहीं बचती। जवाल ने सलाह दी कि दिन का एक टाइम फिक्स करें और उस समय पार्टनर के साथ पूरी तरह से क्वालिटी टाइम बिताएं। उन्होंने कहा, 'इंतजार का मजा अलग ही होता है।'

 

इसे भी पढ़ें: What exactly is Monkey Barring । अकेलेपन के डर से लोग अपना रहे 'मंकी-बैरिंग', रिश्तों पर पड़ रहा भारी असर


3. साथ में हंसो

रिलेशनशिप कोच मीम्स शेयर करने, साथ में कॉमेडी फिल्में देखने और हल्के-फुल्के अंदाज में एक-दूसरे को छेड़ने की सलाह दी। उन्होंने बताया, 'मैं यह नहीं कह रहा कि आप हमेशा ठहाके लगाते रहो, लेकिन रिसर्च बताती है कि जो कपल अक्सर साथ हंसता है, उनका रिश्ता ज्यादा लंबा और मजबूत चलता है। हंसी बॉन्ड को टाइट करती है।'

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?

Melania Documentary Premiere | जब वॉशिंगटन में जुटी दुनिया की नामी हस्तियां, भारत की ओर से AR Rahman ने बढ़ाई महफिल की शान

Beating Retreat से Rahul Gandhi नदारद, BJP का तंज- देश को आराम-प्रचार वाला नेता नहीं चाहिए