What exactly is Monkey Barring । अकेलेपन के डर से लोग अपना रहे 'मंकी-बैरिंग', रिश्तों पर पड़ रहा भारी असर

people to adopt monkey barring
CANVA PRO
एकता । Sep 24 2025 3:32PM

यह मंकी-बैरिंग आदत दर्शाती है कि व्यक्ति भावनात्मक रूप से पुराने रिश्ते से दूरी बना चुका होता है लेकिन नया रिश्ता सुरक्षित होने तक उसे औपचारिक रूप से समाप्त नहीं करता। यह धोखा न सिर्फ पार्टनर को बल्कि खुद को भी आत्म-चिंतन और व्यक्तिगत विकास के अवसर से वंचित करता है।

रिश्तों की दुनिया में हर इंसान का अंदाज अलग होता है। कुछ लोग लंबे समय तक सिंगल रहते हैं, अपने आप को समय देते हैं और फिर नई शुरुआत करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो कभी खाली जगह नहीं छोड़ते। उनका पैटर्न साफ दिखता है, जैसे ही एक रिश्ता खत्म होता है, वो पहले से ही किसी नए रिश्ते में कदम रख चुके होते हैं। इस आदत को आजकल एक नया नाम 'मंकी-बैरिंग' दिया गया है।

मंकी-बैरिंग क्या है?

'मंकी-बैरिंग' शब्द की जड़ें बंदरों से जुड़ी है। एक दिलचस्प तुलना में, जैसे बंदर एक डाली को तब तक नहीं छोड़ता जब तक दूसरी डाली को मजबूती से पकड़ न ले, वैसे ही कुछ लोग पुराने रिश्ते को तब तक नहीं छोड़ते जब तक नया रिश्ता उनके हाथ में पक्का न हो जाए। यानी ब्रेकअप आधिकारिक रूप से भले बाद में हो, पर नया रिश्ता पहले ही शुरू हो चुका होता है।

इसे भी पढ़ें: Navratri में शारीरिक संबंध बनाने की होती है मनाही, पति-पत्नी कैसे करें अपनी इच्छाओं को कंट्रोल?

लोग ऐसा क्यों करते हैं?

ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ा कारण अकेले रहने का डर है। किसी का साथ छूटने के बाद खालीपन और नई शुरुआत की घबराहट कई लोगों को असहज कर देती है।

अकेलेपन का डर: कुछ लोगों को सिंगल रहना बहुत मुश्किल लगता है।

नई शुरुआत की झिझक: पुराने रिश्ते के बाद जिंदगी को फिर से सेट करने का विचार भारी पड़ता है।

भावनात्मक दूरी: कई बार मन से रिश्ता पहले ही खत्म हो चुका होता है, बस औपचारिक ब्रेकअप बाकी रहता है। ऐसे में किसी नए इंसान से मिलना पुराने रिश्ते को छोड़ने का अंतिम धक्का बन जाता है।

क्या ये धोखा है?

मंकी-बैरिंग को धोखा कहना या न कहना व्यक्तिगत नजरिए पर निर्भर करता है, लेकिन सच यह है कि इसमें ईमानदारी की कमी जरूर होती है। पुराना साथी सोचता है कि रिश्ता अभी भी चल रहा है, जबकि हकीकत में दूसरा व्यक्ति आधे रास्ते बाहर निकल चुका होता है। नया साथी भी पूरी कहानी से अनजान रह सकता है, जिससे रिश्ते की नींव ही कमजोर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: Navratri Rules for Couples । अपने साथी के साथ शारीरिक संबंध न बनाने के अलावा, नवरात्रि के नौ दिनों में आप और क्या नहीं कर सकते?

इससे किसे नुकसान होता है?

पुराना साथी: वो भावनात्मक रूप से उस रिश्ते में निवेश करता रहता है जो दूसरे के लिए पहले ही खत्म हो चुका होता है।

नया साथी: उसे बेईमानी पर खड़ा रिश्ता मिलता है।

खुद मंकी-बैरिंग करने वाला: वो अकेले रहकर खुद को समझने और बढ़ने का मौका खो देता है।

रिश्तों में ईमानदारी और समय दोनों जरूरी हैं। अगर कोई रिश्ता खत्म हो रहा है, तो उसे खत्म होने का समय दें और खुद को भी समझने का मौका दें। मंकी-बैरिंग भले ही खालीपन से बचने का आसान रास्ता लगे, लेकिन यह दूसरों और खुद दोनों के लिए दर्द और उलझन लेकर आता है। अकेले रहना मुश्किल हो सकता है, मगर यही वो समय है जो आपको मजबूत और आत्मनिर्भर बनाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़