अफगानिस्तान की राजधानी में विस्फोट, 15 लोग जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2022

काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य इलाके में रविवार को एक विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 15 लोग जख्मी हो गए हैं। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी है। यह अभी साफ नहीं हो सका कि विस्फोट किस कारण से हुआ और विस्फोट की जिम्मेदारी तत्काल किसी संगठन ने नहीं ली। तालिबान के अधिकारियों ने तुरंत टिप्पणी नहीं की। ‘एसोसिएटिड प्रेस टीवी’ पर घायलों को स्थल से हटाने और राहगीरों द्वारा उन्हें ले जाने केदृश्य दिखाए गए हैं। कारोबारी वैस अहमद ने कहा कि धमाका एक बाजार के अंदर हुआ जहां ‘मनी चेंजर’ (मुद्रा बदलने वाले) काम करते हैं। हालांकि, विस्फोट के वक्त बाजार बंद था। कई महीनों बाद अफगानिस्तान में यह विस्फोट हुआ है। अगस्त में सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी है। तालिबान के जवान शहर भर में दर्जनों चौकियों पर तैनात हैं। तालिबान के सामने सबसे बड़ा खतरा इस्लामिक स्टेट समूह से है जिसे इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रॉवीन्स (आईएस-के) नाम से जाना जाता है।

एक बयान में, आईएस ने कहा कि शनिवार देर रात उसने काबुल में तालिबान के एक वाहन को निशाना बनाया, जिसमें गाड़ी में सवार सभी लोग मारे गए। हालांकि, तालिबान शासकों की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। आईएस के बयान में पश्चिमी हेरात प्रांत में देश के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट का भी दावा किया है। हेरात में किसी विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई है और आईएस अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करता है।

प्रमुख खबरें

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास

Jharia coal mine में लगी आग से विस्थापित लोगों के लिए फ्लैट की घोषणा

Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे टक्कर में मारे गए 11 लोगों की डीएनए से पहचान हुई