US के टेक्सास के अस्पताल में धमाका, एक की मौत, 12 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

गेट्सविले। अमेरिका में टेक्सास के एक अस्पताल में आज हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। कोर्येल काउंटी इमरजेंसी के प्रबंधक बॉब हारेल ने कहा कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग निर्माण मजदूर हैं।

इनमें कोई भी अस्पताल का कर्मचारी या मरीज नहीं है। यह विस्फोट वाको से 58 किलोमीटर पश्चिम में गेट्सविले में 25 बिस्तर के अस्पताल में निर्माण स्थल पर आज स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत में एक इलेक्ट्रिक जनरेटर में विस्फोट हुआ।

अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव बायरम ने बताया कि संभवत: गैस लाइन के कारण यह विस्फोट हुआ। विस्फोट से इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम