काबुल में एक मस्जिद के बाहर विस्फोट, कई नागरिकों की मौत की आशंका

By अंकित सिंह | Oct 03, 2021

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक और दुखद खबर आ रही है। काबुल में एक मस्जिद के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट की खबर है। तालिबान प्रवक्ता के अनुसार इस विस्फोट में कई नागरिकों की मौत हुई है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा विस्फोट काबुल में ईदगाह मस्जिद के प्रवेश द्वार के पास हुआ। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति दयनीय है। अगस्त के मध्य में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह द्वारा किए जाने वाले हमलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में दोनों चरमपंथी समूहों के बीच संघर्ष और गहराने की संभावना बढ़ गई है। आईएस पूर्वी प्रांत नंगरहार में दबदबा रखता है और तालिबान को दुश्मन मानता है। इसने उसके खिलाफ कई हमलों का दावा किया है, जिसमें प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में कई हत्याएं शामिल हैं। काबुल में हमले अब तक बेहद दुर्लभ माने जाते हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज