अजरबैजान के विशाल गैस-तेल भंडार के निकट शक्तिशाली विस्फोट, दूर से दिखाई दी आग की लपटें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2021

मास्को। कैस्पियन सागर में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं। हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था जो फट गया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर फिर बढ़ने लगे तालिबान के हमले, महिलाओं और पुरुषों पर भी लागू हुई पाबंदियां

कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं। अजरबैजान की समाचार एजेंसी एपीए ने एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव के हवाले से कहा कि विस्फोट उम्मेद गैस क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हुआ। यह गैस भंडार समुद्र तट से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान