निर्यात इस साल अबतक सकारात्मक दायरे में: Piyush Goyal

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2025

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि देश का निर्यात इस महीने 21 नवंबर तक सकारात्मक दायरे में है। अक्टूबर में निर्यात में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट आई थी। उन्होंने कहा कि समुद्री खाद्य पदार्थ जैसे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है।

गोयल ने कहा कि त्वरित अनुमानों के अनुसार, देश का वस्तु निर्यात पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21 नवंबर तक लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने व्यापार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्यात सकारात्मक दायरे में है। कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’’

अमेरिका द्वारा उच्च शुल्कों के प्रभाव के कारण अक्टूबर में भारत का निर्यात 11.8 प्रतिशत घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा था। वहीं व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका मुख्य कारण सोने के आयात में वृद्धि है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान, निर्यात मामूली रूप से 0.63 प्रतिशत बढ़कर 254.25 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 6.37 प्रतिशत बढ़कर 451.08 अरब डॉलर रहा।

विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) के बारे में उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में इकाइयों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी स्तर पर बातचीत ‘काफी सक्रियता के साथ चल रही हैं।’ एसईजेड में अतिरिक्त क्षमता का उपयोग चीन और आसियान जैसे देशों से आयात कम करने के लिए किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत