विदेश मंत्री Jaishankar गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर वडोदरा पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

वडोदरा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के तहत शुक्रवार को वडोदरा पहुंचे, इस दौरान वह उन गांवों में जाएंगे जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वडोदरा हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद गुजरात से राज्यसभा सदस्य जयशंकर आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के राजपीपला शहर के लिए रवाना हो गए। नर्मदा जिला अधिकारियों द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयशंकर शुक्रवार को जिले के चार गांवों का दौरा करेंगे, जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। जयशंकर सबसे पहले नर्मदा में तिलकवाड़ा तालुका के व्याधर गांव और गरुड़ेश्वर तालुका के अमदला गांव का दौरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के मंत्री से जुड़े परिसरों में आयकर विभाग के छापे

इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और क्षेत्र में अब तक हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी लेंगे। दोपहर में विश्राम करने के बाद वह जिले के सागबारा के भदोद गांव और देदियापाड़ा तालुका के मालसमोट गांव जाएंगे। जयशंकर शनिवार को राजपीपला शहर के एक कॉलेज में निर्माणाधीन जिम्नास्टिक भवन का निरीक्षण करेंगे। बाद में उनका अहमदाबाद में अनंत राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में ‘मोदी का भारत: एक उभरती शक्ति’ पर व्याख्यान देने का कार्यक्रम है।

प्रमुख खबरें

Astrology Tips: प्लास्टिक के बर्तन में नहीं बल्कि इन पत्तों में लगाएं भगवान को भोग, हमेशा बनी रहेगी कृपा

AstraZeneca ने टीके की सुरक्षा पर सवाल उठने के बाद लिया बड़ा फैसला, दुनिया भर से वापस मंगाई कोविड वैक्सीन

World Thalassemia Day 2024: हर साल 08 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड थैलेसीमिया डे, जानिए इतिहास और महत्व

हैदराबाद में भारी बारिश से आई तबाही, दिवार गिरी, बच्चे समेत सात की हुई मौत