मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम को मिला छह स्क्वाश कोर्ट, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2020

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू की मौजूदगी में छह स्क्वाश कोर्ट का शिलान्यास किया। इस परियोजना को पूरा होने में करीब छह महीने लेंगे और इसकी लागत पांच करोड़ 52 लाख रूपये आयेगी। ये कोर्ट 750 वर्गमीटर में बनेंगे। इसमें छह एकल स्क्वाश कोर्ट होंगे जिनमें से तीन को युगल कोर्ट में बदला जा सकता है। स्क्वाश के शौकीन जयशंकर ने कहा ,‘‘ भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वहीं हमारे पास उत्साही कोच भी हैं जो प्रतिभा को निखारने पर पूरा समय देते हैं।

इसे भी पढ़ें: 2022 बीजिंग खेलों को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक समिति पर लगा ये गंभीर आरोप

ऐसी एक जगह की जरूरत थी जहां उदीयमान खिलाड़ी और कोच मिल सकें। उम्मीद है कि यह आदर्श केंद्र बनेगा और आने वाले समय में ऐसे कई केंद्र स्थापित होंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें खेलों को सभी तक पहुंचाना है। जिन खेलों में हमारा प्रदर्शन अच्छा है, वह इसीलिये कि वे सभी के लिये सुलभ हैं। स्क्वाश में भी यह उसी दिशा में एक कदम है।’’ खेलमंत्री रीजीजू ने कहा ,‘‘यह स्क्वाश कोर्ट विश्व स्तरीय होने के साथ उत्कृष्टता केंद्र भी होगा। उम्मीद है कि यहां से विश्व चैम्पियन निकलेंगे। हम खिलाड़ियों को पूरी सुविधायें देंगे।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya की 59 रन की तूफानी पारी से भारत 1-0 से आगे, कटक टी20 में अफ्रीका 74 पर ढेर

Pat Cummins की एशेज़ में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले मज़बूत स्थिति में

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में