फैब इंडिया आईपीओ के जरिये जुटाएगी 4,000 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2022

नयी दिल्ली, लाइफस्टाइल उत्पादों से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया की आरंभिक सावर्जनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।इसके लिए कंपनी ने शनिवार को बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के लिए पेश मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक इस पेशकश में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा फैब इंडिया 2,50,50,543 पुराने शेयरों की बिक्री की पेशकश भी करेगी।

बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फैब इंडिया को इस आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है। कंपनी के प्रवर्तकों की सात लाख शेयर कंपनी के कारोबार से करीब से जुड़े कलाकारों एवं किसानों को भेंट करने की भी योजना है। आईपीओ संबंधी मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि कंपनी या उसकी अनुषंगी से जुड़े कुछ किसानों और कलाकरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए फैब इंडिया के दो प्रवर्तक बिमल नंदा बिसेल और मधुकर खेड़ा उन्हें क्रमश: 4,00,000 शेयर और 3,75,080 शेयर देना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana