Fabindia ने IPO लाने की योजना रद्द की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2023

कारीगरों के बनाए उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी फैबइंडिया ने बाजार की मौजूदा हालत को देखते हुए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना रद्द कर दी है। फैबइंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल शुरुआती मसौदा (डीआरएचपी) आवेदन को भी वापस ले लिया है।

आईपीओ योजना को रद्द करने के निर्णय पर प्रवक्ता ने कहा, “आईपीओ न लाने की वजह यह है कि हम जिस आकार का आईपीओ ला रहे हैं, वह बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अनुकूल नहीं लग रहा है।” फैबइंडिया के निर्गम प्रस्ताव की वैधता अप्रैल, 2023 में खत्म हो रही थी। इसके जरिये 2.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाने की योजना थी।

पूर्ण अभिदान मिलने पर आईपीओ से फैबइंडिया को करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद थी। प्रवक्त ने कहा कि कंपनी धन जुटाने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश करेगी और भविष्य में आईपीओ लाने के बारे में भी सोच सकती है। वर्ष 1960 में स्थापित फैबइंडिया देश भर के 40,000 कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों के बनाए उत्पाद खरीदकर उनकी बिक्री करती है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास

Jharia coal mine में लगी आग से विस्थापित लोगों के लिए फ्लैट की घोषणा

Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे टक्कर में मारे गए 11 लोगों की डीएनए से पहचान हुई

Delhi Airport पर कोहरे के कारण 16 उड़ानें रद्द