फेसबुक ने फिलस्तीन के फतह मूवमेंट का पेज किया बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2017

रामल्ला। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने दिवंगत नेता यासीर अराफ़ात की एक हथियार के साथ वाली तस्वीर पोस्ट करने पर फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की पार्टी फतह का फेसबुक पेज बंद कर दिया है। फतह के मीडिया अधिकारी और इस पेज के संचालकों में से एक मुनीर अल-जगहुब ने कहा, ‘‘हमें एक संदेश मिला कि हमारे पेज ने फेसबुक के नियमों का उल्लंघन किया है।’’ उन्होंने बताया कि 70 हजार फालोअर वाले इस पेज के 12 संचालकों के फेसबुक अकाउंट भी 30 दिनों के लिए बंद कर दिये गये हैं।

 

फेसबुक पर पोस्ट की गयी तस्वीर में अराफात बेरत में फिलस्तीन द्वारा 1980 के दशक में अगवा किये गये एक इजराइली सैनिक की एक राइफल पकड़े हुये हैं। इजराइल नियमित तौर फतह की अगुआयी वाले फिलस्तीनी नेतृत्व समेत फिलस्तीनियों पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाता रहा है। इजराइल के मंत्रियों ने इसे ऑनलाइन उकसावे की गतिविधि बताते हुये इसे रोकने के लिए फेसबुक अधिकारियों से मुलाकात की थी। फिलस्तीनी समर्थकों ने फेसबुक पर सेंसरशिप और पक्षपात का आरोप लगाया है। सितंबर में फेसबुक ने इजराइल की आलोचना करने वाली फिलस्तीन की दो खबरिया साइटों के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था जिसके बाद फेसबुक ने माफी मांगी थी।

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार