मुख्यमंत्री फड़नवीस ने 36 हजार रिक्त पद भरने की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2018

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने प्रदेश के विभिन्न विभागों खासतौर से कृषि और ग्रामीण विकास विभागों में रिक्त 36 हजार पदों को भरने की आज अनुमति दे दी। इस साल की शुरूआत में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान फड़नवीस ने घोषणा की थी कि अगले दो वर्षों में दो चरणों में कुल 72 हजार रिक्त पदों को भरा जायेगा।

 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इसी के तहत पहले चरण में 36 हजार रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इसमें बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी तंत्र को मजबूत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। बयान में बताया गया कि कृषि और ग्रामीण विकास विभागों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जायेगा।

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal