By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2026
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र विदेशी निवेश के लिए भारत के प्रवेश द्वार के रूप में उभरा है और यह विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश आकर्षित कर रहा है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के मौके पर फडणवीस ने महाराष्ट्र पवेलियन में कहा कि राज्य की विश्वसनीयता और मजबूत क्रियान्वयन के रिकॉर्ड ने वैश्विक निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में उनके हवाले से कहा, महाराष्ट्र भरोसेमंद है। हम जो कहते हैं, वह करते हैं और इसीलिए दुनिया भर के निवेशक हम पर भरोसा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाए गए तंत्र ने राज्य को बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने में मदद की है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र 10 से 12 क्षेत्रों के उद्योगों के साथ बातचीत कर रहा है और उसे तीसरी मुंबई तथा अन्य बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में मजबूत निवेश की उम्मीद है।