महाराष्ट्र में चल रहे सियासी हलचल के बीच शाह से मिले फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2019

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच जारी सियासी रस्साकशी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि फडणवीस गृहमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष शाह से मिलने सोमवार सुबह यहां पहुंचे। मुलाकात शाह के आवास पर हुई। पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत भाजपा और शिवसेना ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था। भाजपा इस बार 105 सीटें जीती है जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही।

मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच गतिरोध बना हुआ है। शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है। आधिकारिक तौर पर फडणवीस ने शाह से यह मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों को राहत पैकेज देने के लिए केंद्र से और मदद मांगने के लिए की है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान