शिवसेना-भाजपा गठबंधन पर उद्धव और फडणवीस की घोषणा अंतिम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को कहा कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन फार्मूला पर उनके और उद्धव ठाकरे द्वारा की गई घोषणा अंतिम है। फडणवीस ने यहां महाराष्ट्र विधानसभा के अंतिम बजट सत्र की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात करते हुए यह कहा। गौरतलब है कि सोमवार को गठबंधन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभर कर सामने आ गए थे। 

इसे भी पढ़ें: रोमांटिक के साथ भावुक व्यक्ति भी हैं देवेन्द्र फडणवीस: पत्नी अमृता

फडणवीस ने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा नेता एवं मंत्री चंद्रकांत पाटिल और उनके कैबिनेट सहकर्मी रामदास कदम का कोई भी बयान जो मेरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव के घोषित फैसले से अलग होगा उस पर विचार नहीं किया जाएगा। गठबंधन की घोषणा करते हुए फडणवीस और ठाकरे ने कहा था कि सभी पद बराबर-बराबर साझा किये जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की