गुवाहाटी में एनआईए ने जाली नोट तस्कर को किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2021

गुवाहाटी|  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जाली मुद्रा की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि सुदीप बिस्वास नामक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: एनआईए ने श्रीनगर में आतंकियों के वित्तपोषण मामले में कार्यकर्ता को हिरासत में लिया

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2019 में पलटन बाजार पुलिस थाने के अधिकारियों ने सोलापारा फ्लाईओवर के निकट इस्लामपुर रोड से तीन आरोपियों के पास से 1,84,000 रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोट बरामद किये थे और यह मामला उसी से जुड़ा है। पहले इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दायर किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि बिस्वास ने शफीकुल इस्लाम से साथ मिलकर असम के बारपेटा जिले में जाली नोट छापे और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसके वितरण की साजिश रची। एनआईए के अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के तीन मंत्रियों का सोनिया को पत्र, पद छोड़कर पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई

 

प्रमुख खबरें

UP: आपसी विवाद में सगे भाई की हत्या, मामले की जांच शुरू

Ganga Saptami 2024: ग्रहदोष से छुटकारा पाने के लिए गंगा सप्तमी के दिन क्या करें और क्या न करें?

Narendra Modi In Odisha | ओडिशा में पीएम मोदी की चुनावी सभाएं, कहा- डबल इंजन सरकार का भरोसा, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया

CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी