फालकाओ के गोल से स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको का विजय अभियान थमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2022

रायो वालेकानो के स्ट्राइकर राडामेल फालकाओ ने स्टॉपेज टाइम के दो मिनट के भीतर गोल करके स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको मैड्रिड को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोककर उसके विजय अभियान पर अंकुश लगा दिया। एटलेटिको के लिये 20वें मिनट में अलवारो मोराटा ने गोल दागा था।

इसे भी पढ़ें: एमचेस रेपिड शतरंज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारतीय चुनौती समाप्त

इस ड्रॉ के बाद एटलेटिको शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच और बार्सीलोना से दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है। रायो दसवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में वालेंशिया ने सेविला से 1 . 1 से ड्रॉ खेला। वहीं एथलेटिक बिलबाओ को गेटाफे ने 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका।

प्रमुख खबरें

iPhone Tech Tips: स्विच ऑफ iPhone को भी ट्रैक किया जा सकता है, जानें ये जबरदस्त ट्रिक

Delhi Police ने एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित बावरिया गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया

SEBI ने मर्चेंट बैंकर से संबंधित नियमों में किया बदलाव

1 लाख लोग करेंगे कुरान का पाठ, TMC के निलंबित विधायक ने दिया बड़ा बयान