दंपत्ति ने बेटे-बेटी को जहर का इंजेक्शन देने के बाद बिजनेस पाटर्नर के साथ की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2019

गाजियाबाद। गाजियाबाद की कृष्णा सोसायटी में एक सनसनीखेज मामले में एक दंपत्ति ने कथित तौर पर अपने बेटे और बेटी को जहर का इंजेक्शन देने के बाद आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उनके साथ एक अन्य महिला ने भी इमारत से कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक शख्स की पहचान गुलशन के तौर पर की गई है। उसने अपनी पत्नी प्रवीन और संजना नाम की अन्य महिला के साथ कृष्णा सोसायटी के अपने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। संजना और गुलशन बिजनेस पार्टनर थे।

इसे भी पढ़ें: दिव्यांगजन पुनर्वास के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार

शहर के पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले दंपति ने सोमवार रात को अपने बेटे ऋतिक (11) और बेटी ऋतिका (17) को जहर का इंजेक्शन दे दिया। उन्होंने अपने पालतू खरगोश को भी मार दिया। यह घटना गुलशन के एक रिश्तेदार के 1.5 करोड़ रुपये से जुड़े विवाद को लेकर गुलशन, प्रवीन और संजना के बीच हुए झगड़े के बाद हुई। पुलिस ने बताया कि संजना दंपत्ति के साथ रहती थी और विवाहेत्तर संबंध को लेकर झगड़ा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: संगठन स्तर पर कांग्रेस को ताकतवर बनाने में जुटीं प्रियंका, नेताओं से पूछा- कैसे करेंगे पार्टी को मजबूत

पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। उन्होंने बच्चों द्वारा दीवार पर लिखी कुछ पंक्तियां भी पायी है। कमरे को फॉरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है। गुलशन, उसकी पत्नी और संजना को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिश्रा ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद घटना के पीछे की वजह का मालूम चल पाएगा।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज