जमीन कब्जाने के आरोप में लालू प्रसाद यादव के परिजनों व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी

By अभिनय आकाश | May 06, 2023

बिहार पुलिस ने शनिवार को सुभाष यादव, पूर्व राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बहनोई और छह अन्य के खिलाफ भूमि हड़पने और जबरन वसूली के आरोप में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की।  जमीन हड़पने, धोखाधड़ी, जबरन वसूली, डराने-धमकाने और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य धाराओं के आरोप में प्राथमिकी ग्रामीण पटना के नेओरा पुलिस चौकी के तहत बेला गांव निवासी भीम वर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Mission 2024: रंग लाई नीतीश की मेहनत, इस दिन पटना में होगी विपक्ष की बड़ी बैठक, ये नेता हो सकते हैं शामिल

प्राथमिकी में नामजद लोगों में सुभाष यादव, उनकी पत्नी रेणु देवी, पुत्र रणधीर कुमार, पंकज सिंह यादव, अर्जुन राय, अरुण कुमार मुंशी उर्फ ​​मुखिया और अरुण कुमार सिंह शामिल हैं। बिहटा थाने के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच निओरा चौकी प्रभारी प्रभा कुमारी कर रही हैं। प्राथमिकी के अनुसार, सुभाष यादव ने भीम की मां मीना देवी को 96 लाख रुपये का भुगतान करने के बाद अपनी पत्नी के नाम पर 7 कट्ठा जमीन का एक भूखंड खरीदा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 27 फरवरी, 2021 को राजद के पूर्व सांसद ने उनसे 60 लाख रुपये लौटाने का दबाव बनाया।

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट था जाति आधारित गणना, कोर्ट की रोक से गर्माई बिहार की सियासत

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने मेरी मां और भाई को अपने घर पर बंधक बना लिया, धमकी दी कि अगर मैंने उक्त राशि वापस नहीं की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि अगर मैंने उनके पैसे लौटा दिए तो वह मेरा प्लॉट ट्रांसफर कर देंगे। मैंने उसी दिन (27 फरवरी, 2021) पैसे लौटा दिए, लेकिन उसने जमीन नहीं लौटाई। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी