By रेनू तिवारी | Mar 31, 2020
बिग बॉस 13 को खत्म हुए महीनों हो गये हैं लेकिन घर के कुछ सदस्यों की अभी भी चर्चा होती है। इन सदस्यों में शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, हिमांशी, पारस, रश्मि और माहिरा। शो से निकलने के बाद ये सितारें लगातार कुछ ऐसा करते रहे जिसकी वजह से इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही। बिग बॉस के घर से कनेक्शन बनाकर बाहर निकला शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी की लोकप्रियता ने बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के साथ मिलकर भारत सहित इन देशों की भी आर्थिक मदद की
हाल ही मे शहनाज गिल ने कलर्स की मुझसे शादी करोगी शो किया जिसमें राइटर कॉमेडियन बलराज ने भी हिस्सा लिया था। शहनाज ने शो के एक में किसी को नहीं चुना था उन्होंने साफ कहा था कि यहां कोई मुझे सिद्धार्थ को टक्कर देने वाला नहीं लग रहा है। राइटर कॉमेडियन बलराज के साथ शहनाज की अच्छी दोस्ती हुई थी जिसका करण था कि शहानज से अपनी फीलिंग को साफ रखा।
राइटर कॉमेडियन बलराज ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह शहनाज की फीलिंग की कद्र करते थे। शहनाज गिल सिद्धार्ध को बहुत प्यार करती है। ये बात सबके सामने कहना आसान नहीं था। शो में उन्होंने अपने आपको फेक नहीं किया बल्कि सब कुछ साफ तौर पर कह दिया। राइटर
कॉमेडियन बलराज ने कहा है जिस तरह से लोगों में शहनाज गिल और सिद्धार्ध शुक्ला को लेकर दिवानगी है अगर दोनों शादी करके हमेशा साथ रहे तों फैंस काफी खुश हो जाएंगे। दोनों की जोड़ी को में व्यक्तिगल स्तर पर पसंद करता हूं।
इसे भी पढ़ें: Coronavirus के बीच सलमान खान के घर पसरा मातम, भतीजे की मौत से सदमे में परिवार
आपको बता दे कि शो को लेकर काफी विवाद हुआ था। शहनाज ने शो में किसी को अपना दूल्हा नहीं चुना था। उन्होंने ये साफ कह दिया था कि वह सिद्धार्ध शुक्ला से प्यार करती है। पारस छापड़ा ने शो को बर्बाद करने का ठिकरा शहनाज के उपर फोड़ा था।