फरहान अख्तर ने कहा- मुझे दिलचस्प भूमिकाएं मिलने लगी और मेरे अंदर का निर्देशक थोड़ा शांत बैठ गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2021

मुंबई। फरहान अख्तर को किसी फिल्म का निर्देशन किए एक दशक बीत गया है लेकिन फिल्म निर्माता-अभिनेता इसकी परवाह नहीं करते क्योंकि वह कैमरे के सामने विविध भूमिकाओं को निभाकर सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। अख्तर ने 2001 में ‘‘दिल चाहता है’’ से निर्देशन में कदम रखा था और उसे बाद ऋतिक रोशन के साथ 2004 में ‘‘लक्ष्य’’ और 2006 में शाहरुख खान अभिनीत ‘‘डॉन’’ का निर्देशन किया था। निर्देशक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म 2011 में आयी ‘‘डॉन 2’’ थी। ‘‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’’, ‘‘भाग मिल्खा भाग’’, ‘‘दिल धड़कने दो’’ और ‘‘द स्काई इज पिंक’’ जैसी फिल्मों में अभिनय से चर्चा में आए अख्तर ने कहा, ‘‘काफी हद तक यह सच है कि मेरे अंदर का निर्देशक चुप बैठ गया है क्योंकि मुझे दिलचस्प भूमिकाएं मिलने लगी। इतने वर्षों में मुझे जो काम करने को मिला उसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं। जब चीजे आपके मुताबिक चलती हैं तो न कहना मुश्किल हो जाता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: तेलुगु फिल्म ‘हिट’ के हिंदी रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी सान्या मल्होत्रा

2008 में आयी संगीत ड्रामा फिल्म ‘‘रॉक ऑन’’ से अभिनय की शुरुआत करने वाले अख्तर ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आपका जिंदगी के लिए एक डिजाइन है लेकिन जिंदगी का भी आपके लिए एक डिजाइन है इसलिए आपको सही संतुलन बैठाना होता है। लेकिन मैं अभिनय के अवसरों की तलाश करने के साथ ही निर्देशक के तौर पर काम करने पर भी विचार कर रहा हूं।’’ अभिनेता अपनी नयी फिल्म ‘‘तूफान’’ को लेकर उत्साहित हैं जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभायी है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘‘तूफान’’ अजीज अली उर्फ अज्जू भाई के अपराधी से राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज बनने की कहानी है। अख्तर और मेहरा ने इससे पहले 2013 में ‘‘भाग मिल्खा भाग’’ में एक साथ काम किया था। अख्तर (47) ने कहा, ‘‘हम बहुत ही अजीब दौर में जी रहे हैं। हम बहुत उत्तेजित हो जाते हैं जिससे कई घाव लग जाते हैं। इन घावों पर मरहम लगाना कुछ ऐसा ही है जो हमने इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। यह ऐसी फिल्म है जो संदेश देती है जो कुछ प्रासंगिक मुद्दों पर बात करती है।’’ इस फिल्म की कहानी अंजुम राजबली ने लिखी है। ‘तूफान’ शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

Secure Relationship Tips । बारिश में मजबूत छाते की तरह है रिश्ते में सुरक्षा की भावना । Expert Advice

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, नए कलेवर के साथ नजर आएगी रोहित ब्रिगेड- Video