यूपी के सुल्तानपुर में किसान नेता की गोलीमार के हत्या की गई

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 27, 2021

 27 नवम्बर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर में बाजार में शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत बनके गांव निवासी राम आशीष वर्मा (55) जब कादीपुर बाजार में स्थित अपने लड़के की दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राम आशीष वर्मा के ऊपर गोली चला दी जो उनके सिर में जाकर लगा, जिससे इनकी मृत्यु हो गई।

 

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि शनिवार को कादीपुर बाजार में राम आशीष वर्मा अपने बेटे के दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे थे, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर गोली चला दी, जो उनके सिर में जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

 उन्होंने बताया कि मृतक किसान यूनियन का सदस्य है, जिसका नूरपुर बनके गांव के ही धर्मराज पाल, श्याम बहादुर वर्मा, अमर बहादुर वर्मा एवं रामअरज वर्मा से भूमि विवाद चल रहा है जिसमें एक अभियोग दीवानी न्यायालय में लंबित है तथा दूसरा एसडीएम जयसिंहपुर के यहां लंबित है। मरने वाले व्यक्ति शनिवार को एसडीएम जयसिंहपुर के न्यायालय से संबंधित मामले की पैरवी करके कादीपुर में अपनी दुकान पर लौटे थे जहां यह घटना घटित हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar