योगी सरकार की प्रशंसनीय पहल का कमाल, सहभागी सिंचाई प्रबंधन से किसान हो रहे मालामाल

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 29, 2021

लखनऊ। दीपावली के शुभ अवसर पर गोमती नगर स्थित उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी परिसर में 25 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक आयोजित 10 दिवसीय माटीकला मेला में आज तक लगभग 8.48 लाख रुपये मूल्य के उत्पादों की बिक्री की हो चुकी है। मेले में जनपद मीरजापुर, आजमगढ़, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, बुलन्दशहर एवं प्रयागराज सहित विभिन्न जिलें के शिल्पकारों द्वारा मिट्टी से बने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: योगी सरकार ने 5 लाख से अधिक युवाओं को किया प्रशिक्षित 

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में लगभग 100 स्टाल लगाये गये है, जिन्हे कारीगरों को निःशुल्क आवंटित किया गया है। कारीगरो को नवीनतम तकनीकी के माध्यम से जानकारी प्रदान करने हेतु दिनांक माटीकला तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सिरेमिक्स विशेषज्ञ प्रो0 ए0के0 गुप्ता एवं विकास अधिकारी, माटीकला बोर्ड, भोपाल अषोक भरद्वाज द्वारा कारीगरों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बोर्ड द्वारा वितरित डाई से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चुनार की पॉटरी, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, खुर्जा की ग्लेज्ड पॉटरी एवं विभिन्न प्रकार के डिजाइनर दिये तथा अलग-अलग जनपदों से विभिन्न विधाओं से निर्मित उत्पाद हैं। प्रदर्शनी में मिट्टी से निर्मित डिजाइनर दिये, मूर्तियां व बर्तन आदि की बिक्री से कुम्हारों एवं शिल्पकारों के बीच अच्छा उत्साह है।

खादी महोत्सव में 3.98 करोड रुपए के उत्पादों की बिक्री

उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में 16 से 30 अक्टूबर तक आयोजित 15 दिवसीय खादी महोत्सव-2021 में हो रही भारी बिक्री को दृष्टिगत रखते हुए महोत्सव की अवधि 03 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। खादी महोत्सव में अब तक 3.98 करोड रुपये मूल्य के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। 

इसे भी पढ़ें: वरुण गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी देने की मांग की 

सहभागी सिंचाई प्रबंधन से किसान हो रहे हैं मालामाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसनीय पहल ,सहभागी सिंचाई प्रबंधन से परियोजना क्षेत्र मे किसानों की आमदनी बढ़ी है, जिससे निस्संदेह किसान मालामाल हो रहे हैं ये उदगार जल उपभोक्ता समिति छपरोनी(माइनर)के अध्यक्ष हनुमंत सिंह ने वाल्मी संस्थान स्थिति पैक्ट सभागार मे विश्व बैंक प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक मे व्यक्त किए।आपने कहा कि योगी सरकार ने उ.प्र.के इतिहास मे पहली बार जल उपभोक्ता समितियों के सशक्तिकरण हेतु 12 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे इस धनराशि के सफल क्रियान्वयन से जल उपभोक्ता समितियां आत्मनिर्भर हुई हैं, फलस्वरूप कुशल जल प्रबंधन से बुंदेलखण्ड समेत उ.प्र. मे खेत तक समय से पर्याप्त पानी मिला है जिससे गत वर्ष एक एकड़ मे 8 कुंटल मटर की पैदावार हुई है।ललितपुर जिले की महरौनी तहसील का चऊका गांव इसका जीवांत उदाहरण है।

अध्यक्ष सिंह ने उ.प्र.सरकार व विश्व बैंक से अनुरोध किया कि सिंचाई विभाग की महात्वाकांक्षी विश्व बैंक पोषित परियोजना के तीसरे चरण की शीघ्र शुरुआत कर किसानों के कल्याण मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुख्य अभियंता पैक्ट विकास कुमार सिंह ने विशेष बैंक प्रतिनिधियों को प्रदेश की सभी जल उपभोक्ता समितियों की प्रगति से अवगत कराया।बैठक में लक्ष्मीकांत सचिव छिड़ा रजवाहा, गिरिधर भक्त मिश्र अध्यक्ष फफूंद रजवाहा, हनुमंतसिंह अध्यक्ष एवं शन्नू लाल सचिव चौका माइनर, रमाकांत सैंगर अध्यक्ष झींझक रजवाहा नेअपने विचार व्यक्त किए।

वर्चुअल बैठक मे अधीक्षण अभियंता पिम प्रकोष्ठ, कुलदीप वास्तव, प्रशासक पैक्ट पी.के सतसंगी सहित सभी विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया बैठक का संचालन राजेश शुक्ला अधिशाषी अभियंता पिम ने किया।

एवेलेबिलिटी, एफोर्डेबिलिटी और एक्सेसबिलिटी ऑफ इसेन्सियल मेडिसिन्स विषय पर संगोष्ठी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 तथा प्राइस मॅानीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट, उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) द्वारा महानगर, लखनऊ में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भारत सरकार एन0पी0पी0ए0 के द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में लखनऊ व्यापार मंडल, विभिन्न दवा विक्रेता समितियों एवं लखनऊ मंडल में कार्यरत विभिन्न औषधि विनिर्माणशालाओं के पदाधिकारियों, फार्मेसी के विद्यार्थी एवं सदस्यों तथा आम जनमानस के साथ उ0प्र0 प्राइस मॅानीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) के अधिकारियों, औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी अजय कुमार जैन एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 के अन्य अधिकारियों के साथ ‘परिचर्चा-एवेलेबिलिटी, एफोर्डेबिलिटी और एक्सेसबिलिटी ऑफ इसेन्सियल मेडिसिन्स’ के नाम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ0 देवमणि द्विवेदी (विधायक, लम्भुआ, सुल्तानपुर) थे। 

इसे भी पढ़ें: क्या शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे मुलायम ? अगर अखिलेश के साथ नहीं बनी बात तो नेताजी करेंगे मदद 

इस संगोष्ठी में प्राइस मॉनीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0), औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी, उ0प्र0 तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 के अन्य अधिकारियों के द्वारा एन0पी0पी0ए0, भारत सरकार के द्वारा औषधियों की गुणवत्ता, उपलब्धता एवं औषधियों की सस्ती कीमत बनायें रखने में प्राइस मॅानीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) एवं एन0पी0पी0ए0, भारत सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में परिचर्चा करते हुये आम जन मानस, विभिन्न निर्माता, औषधि विक्रेता तथा फार्मेसी के विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस संगोष्ठी में प्राइस मॅानीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) के उद्देश्य एवं उनके कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया। इस बैठक के दौरान प्राइस मॅानीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) द्वारा आम जनमानस को पम्पलेट्स एवं अन्य अभिलेखों का वितरण किया गया।

प्रमुख खबरें

Margaj Ganesh Idol: सही दिशा और सही स्थान पर रखें गणेश जी की ये मूर्ति, सुख-समृद्धि के साथ बना रहेगा सद्भाव

जानें भीगे हुए बादाम या भीगे हुए अखरोट सबसे ज्यादा फायदा किसमें है?

भारतीय महिला और पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

Trinidad And Tobago के प्रधानमंत्री ने किया खुलासा, जून में होने वाले T20 World Cup को मिली आतंकवादी धमकी