फारूक अब्दुल्ला की दो टूक, कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा कश्मीर, हम भारत का हिस्सा हैं और रहेंगे, भले ही मुझे गोली मार दी जाए

By अंकित सिंह | Oct 13, 2021

अक्सर निशाने पर रहने वाले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने दो टूक कहते हुए कहा कि कश्मीर कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम भारत का हिस्सा है और रहेंगे, भले ही मुझे गोली मार दी जाए। पिछले हफ्ते सरकारी स्कूल के प्राचार्य सुपिंदर कौर की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के दौरान फारुख अब्दुल्ला ने यह बात कही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कश्मीर के लोगों को साहसी बनना पड़ेगा और मिलकर हत्यारों से लड़ना होगा। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को आतंकवादियों ने कौर की हत्या कर दी थी। श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि हमें इन जानवरों से लड़ना होगा। यह (कश्मीर) कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा, याद रखना। हम भारत का हिस्सा हैं और हम भारत का हिस्सा रहेंगे, चाहे जो हो जाए। वे मुझे गोली भी मार दें तो भी इसे नहीं बदल सकते। कौर की हत्या पर दुख जताते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि 1990 के दशक में जब कई लोग डर की वजह से घाटी छोड़कर चले गये थे तब सिख समुदाय ने कश्मीर को नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि हमें अपना मनोबल ऊंचा रखना होगा और साहसी बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर साहस के साथ लड़ना होगा। केवल आपका (सिख) समुदाय है जो सबके जाने के बाद भी यहीं रहा। छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाने वाली एक शिक्षक को मारने से इस्लाम की खिदमत नहीं होती। 

 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर का राग अलापने वाले इमरान ने अब BCCI पर साधा निशाना, कहा- विश्व क्रिकेट पर भारत का दबदबा


गुरद्वारे के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि वे (आतंकवादी) कभी सफल नहीं होंगे और उनकी साजिश नाकाम हो जाएंगी। लेकिन हम सभी को- मुस्लिमों, सिखों, हिंदुओं और ईसाइयों को उनके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में ‘नफरत का तूफान’ चल रहा है और मुस्लिम, हिंदू तथा सिख समुदायों को बांटा जा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बांटने की इस राजनीति को रोकना होगा, अन्यथा भारत नहीं बचेगा। अगर हमें भारत को बचाना है तो हम सभी को मिलकर रहना होगा और तभी आगे बढ़ सकेंगे।’’ देवेंद्र राणा के नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में पूछने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘लोग आते जाते रहते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

America में Economic Miracle, बाकी दुनिया भी ठीक! Donald Trump ने Tariff नीति का किया जोरदार बचाव

T20 World Cup से पहले South Africa को मिली बड़ी राहत, David Miller ने पास किया Fitness Test

Tamil Nadu: CM स्टालिन का बड़ा बयान- DMK सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, उन्हें पूरा भी करती है

त्यौहार में बाज़ार (व्यंग्य)