Kashmir के इकलौते बॉक्सिंग कोच हैं फारूक अहमद खान, 2001 से लड़कियों और लड़कों को कर रहे प्रशिक्षित

By अंकित सिंह | Dec 08, 2022

जम्मू कश्मीर में खेल के क्षेत्र में लगातार विकास के कई कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रभासाक्षी ने जम्मू कश्मीर के इकलौते मुक्केबाजी कोच फारुख अहमद खान से बातचीत की है। फारूक अहमद श्रीनगर में पिछले 2 दशकों से मुक्केबाजी की कोचिंग दे रहे हैं। इन दिनों जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बावजूद इसके फारूक अहमद इंडोर स्टेडियम में लड़कियों और लड़कों को लगातार प्रशिक्षित कर रहे हैं। फारुख अहमद ने बताया कि वह 2001 से लड़की और लड़कों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले बॉक्सिंग को लेकर क्रेज कम था। लेकिन अब बच्चों में इसको लेकर इंटरेस्ट जगी है और बच्चे कोचिंग के लिए सामने आ रहे हैं। 


 

इसे भी पढ़ें: लश्कर के आतंकी को ढेर करने वाली कश्मीरी लड़की रुखसाना कौसर पर बनेगी फिल्म


प्रभासाक्षी से बात करते हुए फारूक अहमद ने बताया कि मुक्केबाजी एक अंतरराष्ट्रीय खेल है और कश्मीर के युवाओं ने अन्य खेलों के अलावा मुक्केबाजी सीखने में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों युवाओं ने प्रभासाक्षी से बात की कि वे एक साल से बॉक्सिंग सीख रहे हैं और स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस दौरान एक छात्र ने कहा कि मैं भी यहां फारूक सर से ट्रेनिंग लेने आता हूं और अब तक जिला स्तरीय चैंपियनशिप में मेडल जीत चुका हूं। प्रभासाक्षी से बात करने वाली एक छात्रा ने बताया कि वह बॉक्सिंग सीख रही है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। उसने कहा कि मैं एक लड़की के रूप में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।  

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा