लश्कर के आतंकी को ढेर करने वाली कश्मीरी लड़की रुखसाना कौसर पर बनेगी फिल्म

rukhsana kausar
ANI

हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के अंतर्गत आने वाले कलसियां गांव की बहादुर लड़की रुखसाना कौसर ने 27 सितंबर 2009 की रात को अपने घर में घुसे लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर में रुखसाना कौसर ने 13 साल पहले जिस तरह जांबाजी दिखाते हुए आतंकवादियों से टक्कर ली थी उसकी मिसालें आज भी दी जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधन में रुखसाना की बहादुरी का जिक्र कर चुके हैं। अब हिंदी फिल्म उद्योग भी रुखसाना की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाना चाहता है। फिल्म निर्माता अशोक चौहान और निर्देशक आसिफ अली की फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर रुखसाना का किरदार निभाने जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में ठंड बढ़ते ही बढ़ी पर्यटकों की भीड़, मौसम का मजा ले रहे हैं सैलानी

हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के अंतर्गत आने वाले कलसियां गांव की बहादुर लड़की रुखसाना कौसर ने 27 सितंबर 2009 की रात को अपने घर में घुसे लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था और एक अन्य आतंकी को घायल कर दिया था। रुखसाना और उसके भाई बहनों ने मिलकर आतंकवादियों से जमकर टक्कर ली थी। रुखसाना ने एक आतंकवादी को कुल्हाड़ी से मार डाला था तो दूसरे की राइफल छीनकर उसे घायल कर दिया था। इस संघर्ष के दौरान रुखसाना के माता-पिता राशिदा और नूर हुसैन घायल हो गए थे। खास बात यह थी कि 27 सितंबर की इस घटना से पहले रुखसाना ने कभी भी हाथ में बंदूक नहीं पकड़ी थी, लेकिन उस दिन उसने बहादुरी की मिसाल कायम की। भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल तथा तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भी रुखसाना की बहादुरी की तारीफ की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़