Fast And Furious 9 Trailer: विन डीज़ल की टीम के एक्शन देखकर धड़कनें तेज हो जाएंगी

By रेनू तिवारी | Feb 01, 2020

जब बात एक्शन की हो और हॉलीवुड फिल्म Fast and Furious का नाम न आये ऐसा हो ही नहीं सकता। हॉलीवुड मूवी 'Fast and Furious 9' यानी की एफ 9- फास्ट सागा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। चारों तरफ 'Fast and Furious 9' के एक्शन की तारीफ हो रही है। ऐसा लग रहा है कि ये सारे एक्शन एकदम रियल हैं।खतरनाक एक्शन देखकर दिल की धड़कनें थम सी जाती हैं। 

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेता ब्रायन कॉक्स ने जीता गोल्डन ग्लोब ऑवर्ड

हॉलीवुड मूवी 'Fast and Furious 9' का एक्शन पिछली सारी सीरिज से ज्यादा शानदार है। फिल्म की जान फिल्म की कास्ट है। चार मिनट के फिल्म के ट्रेलर में हैरतअंगेज़ सीन देखने को मिले हैं। विन डीज़ल का लीड रोल है और वह अपनी टीम पर एक मिशन के लिए निकले हैं। उस मिशन की कहानी को फिल्म में दिखाया गया हैं। ये मिशन काफी खतरनाक हैं। विन डीजल के अलावा फ़िल्म में मिशेल रॉड्रिग्ज़, जॉर्डाना ब्रूस्टर, टायरिस गिब्सन,लूडैकरिस और नताली एमेनुअल भी अहम किरदारों में हैं। 

इसे भी पढ़ें: पॉल वॉकर आखिरी निशानी की नीलामी सात साल पहले कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत

'Fast and Furious 9' यानी कि एफ 9- फास्ट सागा इस साल भारत में 22 मई को रिलीज होगी। ये मौका ईद का होगा और इसी मौकें पर सलमान खान की फिल्म राधे भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची