Shravan Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से उत्तम संतान की होती है प्राप्ति, जानिए मुहूर्त

By अनन्या मिश्रा | Aug 05, 2025

साल में 24 एकादशी आती है और हर महीने में 2 एकादशी पड़ती हैं। जिनमें से कुछ एकादशी को सभी 24 एकादशी में से बड़ा माना जाता है। जैसे सावन महीने में पड़ने वाली एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस बार 05 अगस्त 2025 को सावन पुत्रदा एकादशी पड़ रही है। हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर यह मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि सावन में पुत्रदा एकादशी का व्रत करने वाले जातकों को संतान प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।


तिथि और मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 04 अगस्त की सुबह 11:11 मिनट से शुरू होगी। वहीं आज यानी की 05 अगस्त की दोपहर 01:12 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से 05 अगस्त 2025 को पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जा रहा है। वहीं व्रत का पारण अगले दिन यानी की 06 अगस्त की सुबह 07.15 से 08.21 किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Sawan Putrada Ekadashi Vrat: संतान के सुख और सुरक्षा की कामना से किया जाता है सावन पुत्रदा एकादशी व्रत


पूजन विधि

इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके साफ कपड़े पहनें।

फिर घर के मंदिर की सफाई करें और एक लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें।

पूजा के दौरान श्रीहरि को धूप-दीप, फूल-माला, बेलपत्र और आंकड़े का फूल अर्पित करें।

इसके बाद रोली, कुमकुम और नैवैद्य आदि अर्पित करें।

अब भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें।

फिर पुत्रदा एकादशी का पाठ करें और अंत में आरती करें।

वहीं भगवान विष्णु के समक्ष एकादशी का व्रत रहने का संकल्प करें।

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन