By अनन्या मिश्रा | Aug 05, 2025
हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 04 अगस्त की सुबह 11:11 मिनट से शुरू होगी। वहीं आज यानी की 05 अगस्त की दोपहर 01:12 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से 05 अगस्त 2025 को पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जा रहा है। वहीं व्रत का पारण अगले दिन यानी की 06 अगस्त की सुबह 07.15 से 08.21 किया जाएगा।
इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके साफ कपड़े पहनें।
फिर घर के मंदिर की सफाई करें और एक लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें।
पूजा के दौरान श्रीहरि को धूप-दीप, फूल-माला, बेलपत्र और आंकड़े का फूल अर्पित करें।
इसके बाद रोली, कुमकुम और नैवैद्य आदि अर्पित करें।
अब भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें।
फिर पुत्रदा एकादशी का पाठ करें और अंत में आरती करें।
वहीं भगवान विष्णु के समक्ष एकादशी का व्रत रहने का संकल्प करें।