FBI ने पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यक्ति को ISIS के साथ संपर्क रखने के आरोप में किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

वॉशिंगटन। एफबीआई ने एक पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक को दो आतंकवादी संगठनों इस्लामिक स्टेट और जैश-ए-मोहम्मद के साथ संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वकार अल-हसन (35) नाम के व्यक्ति को मंगलवार को उत्तरी कैरोलिना के शार्लट डगलस इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया। हसन 15 साल की उम्र में 1999 में अपने परिवार के साथ अमेरिका आ गया था, जिससे स्वाभाविक रूप से वह अमेरिकी नागरिक हो गया लेकिन उसने अपनी पाकिस्तान की नागरिकता ही बरकरार रखी।

इसे भी पढ़ें: दुबई में एक पाकिस्तानी पर भारतीय की हत्या करने पर चलेगा मुकदमा

पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने एक मई को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। अगर हसन को दोषी करार दिया जाता है तो उसे आठ साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: गुरु नानक देव के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पाक ने दी 70 एकड़ जमीन

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार एफबीआई को 2014 में सूचना मिली थी कि वह आतंकवादी संगठनों के साथ संपर्क में है। इसके बाद एफबीआई के साथ पूछताछ के दौरान हसन ने किसी भी आतंकवादी संगठन के साथ संपर्क होने या उनकी मदद करने से इंकार किया। वहीं नवंबर, 2015 में हसन ने एफबीआई के साथ पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने पहले झूठ बोला था और वह इस्लामिक स्टेट और जैश-ए-मोहम्मद के साथ संपर्क में है। 

 

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी