दुबई में एक पाकिस्तानी पर भारतीय की हत्या करने पर चलेगा मुकदमा

a-pakistani-will-be-prosecuted-for-killing-an-indian-in-dubai

अभियोजन के अनुसार पाकिस्तानी श्रमिक कोई भी ऐसा गुनाह करने को तैयार था जिससे उसे जेल भेज दिया जाए और वह स्वदेश नहीं लौट पाए क्योंकि उसका अपने भाई से किसी बात पर विवाद था। आरोपी ने अदालत में पेश किये जाने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया।

दुबई| संयुक्त अरब अमीरात में एक पाकिस्तानी पर अपने एक भारतीय सहकर्मी की हत्या करने का मुकदमा चलेगा। यह पाकिस्तानी ऐसा कोई भी अपराध करने को तैयार था जिससे उससे संयुक्त अरब अमीरात में रहने का मौका मिलता।

इसे भी पढ़ें: दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को देखना न भूलें

खलीज टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस पाकिस्तानी निर्माण श्रमिक पर कपड़े से अपने एक साथी की घला घोंटकर हत्या करने को लेकर दुबई की एक अदालत में मुकदमा चलेगा।

अभियोजन के अनुसार पाकिस्तानी श्रमिक कोई भी ऐसा गुनाह करने को तैयार था जिससे उसे जेल भेज दिया जाए और वह स्वदेश नहीं लौट पाए क्योंकि उसका अपने भाई से किसी बात पर विवाद था। 

इसे भी पढ़ें: दुबई में रहने वाले भारतीय नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन वोटिंग

आरोपी ने अदालत में पेश किये जाने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 26 फरवरी को नाद अल हमार में एक भवन निर्माण स्थल पर हमले की खबर मिली थी।

अखबार के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें पता चला था कि झगड़ा करने वाले व्यक्तियों में एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। जब हम मौके पर पहुंचे तब हमने पाया कि आरोपी को पुलिस के गश्ती अधिकारियों ने पकड़ रखा था। चश्मदीदों ने हमें बताया कि उसे आरोपी को पीड़ित के उपर बैठा और कपड़े से उसका गला घोंटते देखा। ’’

इसे भी पढ़ें: 2018 में दुबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में शीर्ष पर रहा भारत

पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘ उसने कबूल किया कि अवकाश के दौरान पीड़िता सोया हुआ था तब उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने कहा कि उसने उसे गला घोंटकर मार डाला क्योंकि वह जेल जाना चाहता, वह अपने घर नहीं लौटना चाहता। ’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़