फिक्की ने की बजट में कॉरपोरेट कर घटाकर 28 प्रतिशत करने की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2018

नयी दिल्ली। उद्योग संगठन फिक्की ने बजट में कॉरपोरेट टैक्स को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 28 प्रतिशत करने की मांग की है। उसने कहा कि इस कदम से अमेरिका के कर सुधार के कारण उत्पन्न दिक्कतों से उबरने में उद्योग जगत को मदद मिलेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट में अगले चार साल में कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 25 प्रतिशत करने का वादा किया था।

हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके। फिक्की के नये अध्यक्ष राशेष शाह ने कहा, ‘‘मुझे उमीद है कि इस बजट में कॉरपोरेट कर की दर को घटाकर कम से कम 28 प्रतिशत किया जाएगा ताकि यह भरोसा दिलाया जा सके कि वह सही रास्ते पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि कर की दर कम करने से डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के सुधार के कारण चुनौतियों से जूझ रहे भारतीय उद्योग का मनोबल बढ़ेगा।

प्रमुख खबरें

Health Tips: बीमारियों से रहना चाहते हैं दूर तो इम्यूनिटी को रखें स्ट्रांग, अपनाएं ये हेल्दी आदतें

यूरोप दौरे पर भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तान होंगी ज्योति

Auto Expo: 10 साल बाद दिल्ली में वापस आने के लिए तैयार है ऑटो एक्सपो

Surya Tilak: मध्य प्रदेश के इस मंदिर में रोजाना होता है श्रीराम का सूर्य तिलक, सदियों से चली आ रही ये परंपरा