विदिशा जिले के ग्राम पथरिया में लगी भीषण आग, पांच दुकानें जलकर हुई खाक

By दिनेश शुक्ल | Nov 29, 2020

विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक चाय-नाश्ते की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए और अपने संसाधनों से आग पर काबू पा लिया। पुलिस भी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: आगर-मालवा के ग्राम पिपलोन कलां में जर्जर पानी की टंकी भरभराकर गिर, पांच लोग घायल

पथरिया थाना प्रभारी छगन सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पथरिया में रविवार तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और कुछ देर बाद सिरोंज से फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इस आगजनी में पांच दुकानें पूरी तरह जल गईं। इनमें दो हेयर सैलून, एक चाय नाश्ते की दुकान, टेलर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान शामिल हैं। दुकानदारों ने नुकसान को लेकर लिखित में आवेदन भी दिया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut