खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न से बचाव के लिए FIFA ने शुरू किया कार्यक्रम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2021

जिनेवा। खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न से बचाव के लिये फीफा ने दुनिया भर में अपने सदस्य संघों को जागरूक करने के मकसद से एक कार्यक्रम शुरू किया है। फीफा ने इसकी घोषणा बुधवार को की। यह ‘ फीफा गार्डियंस’ का ही विस्तार है जो 2019 महिला विश्व कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये शुरू किया गया था। फीफा ने अपने 211 सदस्य संघों के खिलाड़ी सुरक्षा अधिकारियों के लिये पांच खंड का ‘फीफा गार्डियंस सेफगार्डिंग इन स्पोटर्स डिप्लोमा’ शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें: श्रीकांत और सिंधु लगातार हार के बाद नॉकआउट से लगभग बाहर

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफानटिनो ने एक बयान में कहा ,‘‘ जो भी फुटबॉल या कोई भी खेल खेलता है, उसे सुरक्षित और सहयोगात्मक माहौल की जरूरत होती है। फीफा गार्डियंस कार्यक्रम का लक्ष्य ऐसा ही माहौल बनाना है।’’ यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब हैती में खिलाड़ियों के सुनियोजित यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आये हैं। फीफा की नैतिकता समिति ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि हैती फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष युवेस जीन बर्ट ने कथित तौर पर 14 वर्ष की लड़कियों का बलात्कार किया। उन पर नवंबर में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल