कोरोना संकट के बावजूद भी दर्शकों के बिना होगा महिला अंडर 17 विश्व कप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशाल दास ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के बीच फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप दर्शकों के बिना भी हो सकता है। दो बार स्थगित हो चुका यह टूर्नामेंट अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च के बीच होगा। दास ने बंगाल चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक वेबिनार में कहा ,‘‘ बदतर हालात में हमें इसे दर्शकों के बिना ही कराना होगा और यह दुखद होगा।’’ अब तक कोरोना महामारी से देश में 22000 से अधिक जानें जा चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या आठ लाख से ऊपर है।

इसे भी पढ़ें: दिग्गज हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार’

टूर्नामेंट के लिये शिविर अगस्त में लगेगा और झारखंड मेजबानी की दौड़ में अग्रणी है। सीनियर पुरूष टीम को अक्टूबर में कतर और नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर खेलने हैं और दास का कहना है कि इसके लिये शिविर भुवनेश्वर में लगेगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की जांच का खर्च एआईएफएफ उठायेगा जिसे फीफा से आर्थिक सहायता की उम्मीद है। फीफा से मदद की पहली किश्त 20 जुलाई के आसपास आने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

BJP उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगीः भूपेंद्र चौधरी

Sunil Pal ने Sunil Grover की कॉमेडी को कहा अश्लील और वल्गर, The Great Indian Kapil Show के किरदार पर उठाए सवाल

चौथे चरण में भी मतदाताओं के बीच नहीं दिखा उत्साह, कई बड़े नेताओं की किस्मत EVM में कैद

महान बॉक्सर Mike Tyson एक बार फिर रिंग में रखेंगे कदम, यूट्यूबर से करेंगे मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स