FIH Pro League: भारत ने अर्जेंटीना को 3- 0 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2023

इंधोवेन। तीसरे क्वार्टर में किये गए दो गोलों के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 3 . 0 से हराकर एफआईएच प्रो लीग में जीत की राह पर वापसी की। पिछले मैच में एक गोल की बढत बनाने के बाद भारत को नीदरलैंड के हाथों 1 . 4 से पराजय झेलनी पड़ी थी लेकिन इस मैच में भारत ने शानदार वापसी की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया।

इसे भी पढ़ें: FIH Pro League : नीदरलैंड से हारने के बाद भारत ने अर्जेंटीना को 3 . 0 से हराया

इसके छह मिनट बाद अमित रोहिदास ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। अभिषेक ने 59वें मिनट में तीसरा गोल दागा जो फील्ड गोल था। इस जीत के बाद भारत 14 मैचों में 27 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि ब्रिटेन के 12 मैचों में 26 अंक हैं। भारत को अब अगले मैच में शनिवार को फिर नीदरलैंड से खेलना है।

प्रमुख खबरें

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग

Delhi में धुंध की मोटी चादर छाई, AQI बहुत खराब श्रेणी में बरकरार

Assam Horrific Incident | पहले धारदार हथियार से हमला, फिर जादू टोना करने के संदेह में दंपति को जिंदा जलाया गया, असम के गांव में डरावनी वारदात