‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार’ में काम करने का अनुभव बेहद अनोखा रहा: टॉम हॉलैंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

लंदन। स्पाइडर मैन उर्फ टॉम हॉलैंड का कहना है कि फिल्म ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार’ के लिए कई सुपरहीरो के साथ शूटिंग करने का अनुभव बेहद अनोखा रहा। ‘कॉन्टैक्ट म्यूजिक’ के अनुसार हॉलैंड ने कहा, ‘‘केवल 21 वर्ष की आयु में इतने शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिलना अद्भुत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेट पर जाना और अपने 30 पंसदीदा अभिनेताओं को देखना जो सुपरहीरो की वेशभूषा में थे, उनके साथ कॉफी पीना, बातचीत करना यह हिला देने वाला अनुभव था। यह बेहद अनोखा था।’’ बड़े पर्दे पर आज रिलीज हुई मार्वल की ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार’ में रॉबर्ट डॉनी जुनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हैमस्वर्थ, मार्क रुफ्फालो, स्कार्लेट जोहानसन, चैडविक बॉसमैन जैसे कई बड़े सितारे हैं।

प्रमुख खबरें

अमीरी की जीवनशैली, प्रदूषण का बोझ और गरीब की त्रासदी

मुंबई और नागपुर की कई अदालतों को बम की धमकियां, ईमेल मिलने से हड़कंप

मंशा गलत नहीं थी, इसे धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए..., नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतन राम मांझी

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?