फिल्म निर्माता विपुल शाह के साथ ‘इरिडियम घोटाले’ में 5 करोड़ की धोखाधड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2019

नागपुर। फिल्म निर्माता विपुल शाह और उनके कारोबारी साझेदार से इरिडियम कारोबार में निवेश का लालच देकर पांच करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि कथित इरिडियम खनन कारोबार में निवेश के नाम पर पहले भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: ''महाभारत'' में द्रोपदी का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण

शिकायत के मुताबिक आरोपी शाह और उनके साझेदार विनीत सिंह के घर 2010 में आए और फिल्म निर्माण में 100 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया। शाह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनके साझेदार ने धोखाधड़ी का पता चलने से पहले कथित कारोबार के सिलसिले में आरोपियों के साथ अपने खर्चे पर पूरे देश का दौरा किया और यहां तक कि आरोपियों के खाते में पैसे हस्तांतरित किए। पुलिस आरोपियों पर धोखाधड़ी और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर बाकी दो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि विपुल शाह ने ‘सिंह इज किंग’, ‘कमांडो’ और ‘फोर्स’ सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन