फिल्मकारों को शास्त्रीय गीतों में रुचि नहीं: शंकर महादेवन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017

मुंबई। संगीतकार एवं गायक शंकर महादेवन का कहना है कि बॉलीवुड में शास्त्रीय संगीत पिछड़ता जा रहा है क्योंकि फिल्मकारों और कंपनियों को संगीत की इस शैली में रुचि नहीं है। गायक संगीत निर्देशक शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों में गीतों का चयन फिल्मकार करते हैं संगीतकार नहीं और इसलिए ही आज अच्छी शास्त्रीय धुनों की कमी है। शंकर ने कहा, ''फिल्मों में संगीतकार और निर्णय लेने वाला वर्ग अलग होता है इसलिए मांग ने होने के कारण अक्सर हमें फिल्मों में शास्त्रीय गीतों की कमी दिखती है। निर्णय लेने वाले वर्ग का संगीत से कोई नाता नहीं होता इसलिए फिल्मों में शास्त्रीय गीत सुनने को नहीं मिलते।’’ 

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से चार बार नवाजे गए गायक ने कहा कि बहरहाल, ऐसे कुछ फिल्मकार भी हैं जो अपनी फिल्मों में शास्त्रीय संगीत को शामिल करते हैं। उन्होंने कहा, ''हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, शाद अली जैसे फिल्मकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। ये हमें काम करने की पूरी स्वतंत्रता देते हैं।’’ शंकर जल्द ही कलर्स चैनल के रियलटी शो ‘राइजिंग स्टार’ में विशेषज्ञ की भूमिका अदा करते दिखेंगे। इसमें उनके साथ पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और गायिका मोनाली ठाकुर भी नजर आएंगी। ‘राइजिंग स्टार’ चार फरवरी से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। म्यांग चैंग और राघव जुयाल शो के प्रस्तोता होंगे।

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत