हरित परियोजनाओं के लिए मिश्रित वित्त साधनों के इस्तेमाल की अनुमति दे सकता है Finance Ministry

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2023

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल वित्त मंत्रालय वित्तीय संस्थानों को हरित जलवायु परियोजनाओं में निवेश करने के लिए मिश्रित वित्त साधनों से धन जुटाने की अनुमति देने दे सकता है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय इसकी संभावनाएं तलाश रहा है। मिश्रित वित्त में निजी क्षेत्र के निवेश के लिए सार्वजनिक क्षेत्र या परमार्थ के वित्तीय संसाधनों से चरणबद्ध तरीके से लाभ उठाया जाता है।

इससे उच्च जोखिम और लंबी अवधि की परियोजनाओं में निजी निवेश को बढ़ावा मिलता है। सूत्रों ने कहा कि मिश्रित वित्त का उपयोग नए और उभरते क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देता है। इससे निवेशकों को वित्तीय प्रतिफल मिलता है और टिकाऊ वृद्धि में योगदान देने वाली परियोजनाओं को पूंजी मिलती है।

सूत्रों ने कहा कि अभी इसकी समीक्षा की जानी है और मंत्रालय अभी इस बारे में हर नजरिये से विचार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में ग्लासगो में घोषणा की थी कि भारत 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करेगा। मिश्रित वित्त इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार को Mehbooba Mufti ने हिजाब से जोड़ते हुए दिया आपत्तिजनक बयान

9 अमेरिकी सांसदों ने पीट हेगसेथ को लिखा लेटर, चीनी टेक कंपनियों को लेकर की ये मांग

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा सांसदों की आज होगी पहली बैठक, नितिन नबीन भी रहेंगे मौजूद, जानें असली कारण

प्रशांत महासागर में अमेरिकी नेवी का होश उड़ाने वाला एक्शन, सब हैरान!