प्रशांत महासागर में अमेरिकी नेवी का होश उड़ाने वाला एक्शन, सब हैरान!

By अभिनय आकाश | Dec 23, 2025

अमेरिकी नेवी का एक बड़ा एक्शन सामनेरहा हैसमंदर में ड्रग तस्कर पर अटैक किया गया हैड्रग तस्कर के शिप पर यह हमला किया गया हैड्रग्स तस्करों के खिलाफ ट्रंप का यह अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत समंदर में ड्रग्स तस्कर पर अटैक किया गया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इन हमलों का मकसद अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी रोकना और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाना था।

इसे भी पढ़ें: 3500 जवान करेंगे हमास पर हमला? गाजा पर पाकिस्तान का खतरनाक प्लान

सितंबर की शुरुआत से अब तक 29 ज्ञात हमलों में कम से कम 105 लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिकी सांसदों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इन हमलों की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि प्रशासन ने इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं दिया है कि उसके निशाने पर वास्तव में ड्रग तस्कर ही थे। उनका मानना ​​है कि ये घातक हमले गैर-कानूनी हत्याओं के समान हैं। इस बीच, ट्रंप प्रशासन द्वारा मादुरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेरिकी तटरक्षक बल ने कैरेबियन सागर में तेल टैंकरों को रोकने के प्रयासों को तेज कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Unnao rape case: कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा पर लगाई रोक, रखीं ये शर्तें

नए साल के जश्न के लिए बजट में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें, रोमांच से भरपूर होगा सफर

पीएम मोदी से मिले नीरज चोपड़ा, पत्नी हिमानी मोर भी रहीं मौजूद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

GRAP-IV हटने के बाद भी दिल्ली में जारी रहेगी No PUC-No Fuel की नीति, मनजिंदर सिंह सिरसा का ऐलान