प्यार या धोखा: ऐसे पता करें अपने रिश्ते का सच, आपके पार्टनर की ये आदतें बताएंगी रिश्ते की गंभीरता

By अनन्या मिश्रा | Mar 13, 2023

जिस तरह से हम सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं। कई बार हमारे रिश्ते के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है। कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जिनकी लाइफ सिर्फ आपके इर्द-गिर्द घूमती रहती है तो वहीं कुछ लोग रिश्ते को हल्के में लेते हैं। ऐसे में कई बार हमें पता नहीं चल पाता कि आपके साथ रिश्ते में रहने वाली पार्टनर आपके लिए लॉयल है या नहीं कई बार कुछ लोग सिर्फ प्यार का दिखावा करते हैं। ऐसे में आप इन 6 संकेतों पर गौर कर सकते हैं। जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा कि सामने वाला आपके साथ प्यार का नाटक कर रहा है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में...


अटैचमेंट न होना

अगर कोई आपसे सच्चा प्यार करेगा तो वह आपके साथ हर चीज में स्नेह दिखाएगा। यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर रिश्ते में उतना इंवेस्ट करने में इंट्रेस्टेड नहीं है तो इसका मतलब वह आपके साथ सीरियर रिश्ते में नहीं है।

इसे भी पढ़ें: रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल, छोटे-छोटे तरीकों से बनाएं हेल्दी रिलेशनशिप

आपको और आपकी बातों को इग्नोर करना

जो व्यक्ति आपके साथ सीरियस रिलेशन में होगा वह आपकी बातों को सुनने में दिलचस्पी दिखाएगा। इसके अलावा वह आपके दृष्टिकोण को भी समझने का प्रयास करेगा। अगर आपके पार्टनर में यह क्वालिटी नहीं है तो वह आपके साथ प्यार का नाटक कर रहा है। क्योंकि जो व्यक्ति आपकी बातों को सुनने में इंट्रेस्ट नहीं रखता हो या आपकी बातें उसके लिए मैटर नहीं करती हों तो आपको भी ऐसे रिश्ते से सावधान होने की जरूरत है।


फ्यूचर प्लान्स

सच्चे प्यार में पार्टनर एक-दूसरे के साथ मिलकर फ्यूचर की प्लानिंग करते हैं। उन प्लानिंग में आप दोनों के विचार बराबर रूप से शामिल होते हैं। वहीं यदि आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर की प्लानिंग नहीं करता है तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह भविष्य में रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है।


भरोसेमंद 

जो लोग रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं होते हैं या झूठे प्यार का नाटक करते हैं। वह अक्सर आपकी योजनाओं को विफल कर देते हैं या फिर किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास नहीं करते हैं। यह भी एक तरह का साइन होता है कि आपका पार्टनर रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं है।


प्राथमिकता तय करना

जो भी व्यक्ति आपके साथ सच्चे मन से रिश्ते में होगा वह आपको और आपकी जरूरतों को प्राथमिकता देगा। वहीं यदि आपका पार्टनर आपको प्राथमिकता नहीं देता है या रिश्ते को अच्छा बनाने का प्रयास नहीं करता है तो यह भी झूठे प्यार का संकेत हो सकता है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि