गुजरात के वलसाड की स्याही फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

वलसाड। गुजरात के वलसाड़ जिले में बृहस्पतिवार सुबह स्याही बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी आर आर रावल ने बताया कि वलसाड़ के सारीगाम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में सुबह करीब छह बजे आग लग गई। यह स्थान अहमदाबाद से 330 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह की सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि स्याही निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायनों की वजह से परिसर में आग फैल गई। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई के फोर्ट इलाके की इमारत में लगी आग, 6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया 

अधिकारी ने बताया कि दमकल के आठ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और वे करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाने में सफल रहे। स्थान को ठंडा करने का काम चल रहा है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान