सिंगापुर के होटल में लगी आग, 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2019

सिंगापुर। सिंगापुर शहर के एक लक्जरी होटल में बुधवार को आग लग गई जिसके बाद वहां से करीब 500 लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। आपात सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर ने अपने हवाईक्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया

टेलीविजन के दृश्यों में ऑर्चर्ड रोड शॉपिंग जिले के नजदीक ग्रांड हयात होटल से धुएं का गुबार निकलते हुये देखा गया। हालांकि, सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) ने बताया कि आग को तुरंत बुझा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में भारतीय समुदाय ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

एससीडीएफ ने बताया कि दूसरी मंजिल पर एक रेस्त्रां में एक निकास वाहिनी और एक चूल्हे से आग लगी। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले पानी का छिड़काव करके इसे बुझा दिया गया। एससीडीएफ ने बताया, ‘‘किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।’’

 

प्रमुख खबरें

Dating Tips । डेटिंग के दौरान जब आपका दिल उड़ान भर रहा हो तो अपने पैर जमीन पर कैसे रखें? । Expert Advice

केरल, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं