Goa Nightclub Fire । गोवा के नाइट क्लब में आग का तांडव, 25 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

By एकता | Dec 07, 2025

गोवा के अरपोरा गांव में एक नाइट क्लब 'बिर्च बाय रोमियो लेन' में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं। यह घटना देर रात करीब 1 बजे हुई, जब क्लब में 'बॉलीवुड बैंगर नाइट' चल रही थी और करीब 100 लोग वहां मौज-मस्ती कर रहे थे। अचानक आग लगने से क्लब में भगदड़ मच गई। दुख की बात यह है कि आग से बचने के लिए भागे कुछ टूरिस्ट और स्टाफ मेंबर नीचे किचन में फंस गए, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मरने वालों में पर्यटक और क्लब के कर्मचारी दोनों शामिल हैं।


तंग रास्ते और मुश्किल एग्जिट बने बचाव कार्य में बाधा

घटना की जानकारी मिलने पर, दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, जिसके बाद 25 शव बरामद किए गए। हालांकि, आग बुझाने में काफी मुश्किल आई, क्योंकि क्लब का एंट्री और एग्जिट बहुत तंग था। साथ ही, क्लब तक जाने वाली गलियां भी पतली थीं, जिससे फायर इंजन क्लब से करीब 400 मीटर दूर ही खड़े हो पाए।

 

इसे भी पढ़ें: Varanasi: क्रिकेट टीम में चयन कराने का लालच देकर दो नाबालिग लड़कों से कुकर्म का आरोपी कोच गिरफ्तार


चश्मदीद ने कहा, ताड़ के पत्तों ने फैलाई आग

एक चश्मदीद, फातिमा शेख ने बताया कि आग की लपटें उठते ही अफरा-तफरी मच गई और क्लब से बाहर भागने के बाद उन्होंने देखा कि पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में थी। उन्होंने यह भी बताया कि क्लब में ताड़ के पत्तों से बनी अस्थायी संरचनाएं थीं, जिनमें आग आसानी से फैल गई।


सीएम ने दिए जांच के आदेश, पीएम ने की बात

इस भयानक हादसे पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गहरा दुख जताया और इसे गोवा के लिए 'बहुत दुखद दिन' बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और एक्स पर कहा कि उनकी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है।

 

इसे भी पढ़ें: DGCA ने उड़ान में व्यवधान के लिए IndiGo CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया


बिना परमिशन चल रहा था क्लब

नाटक क्लब के नियमों के उल्लंघन की बात भी सामने आई है। अरपोरा-नागोवा पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर ने बताया कि क्लब के पास इसे चलाने की कोई परमिशन नहीं थी। पंचायत ने इस जगह को तोड़ने का नोटिस भी दिया था, लेकिन पंचायत निदेशालय के अधिकारियों ने कार्रवाई रोक दी थी। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और अब नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर और भी ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।

प्रमुख खबरें

आस्था सही, पर राम पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, बाबरी मस्जिद की नींव पर Dhirendra Shastri का बयान

Parliament Winter Session । संसद में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर होगी चर्चा, जोरदार बहस के आसार

Four More Shots 4 On OTT: जल्द ओटीटी पर रिलीज हो रहा है फोर मोर शॉट्स का फाइनल सीजन, शरारत और पागलपन से भरी है सीरीज, कब और कहां देखें?

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल