रेमंड के ठाणे स्थित कार्यालय में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2020

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित रेमंड कम्पनी के कार्यालय वाली इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई। ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेमंड कम्पनी की एक मंजिला इमारत पोखरण रोड नंबर-1 पर स्थित है। कदम ने बताया कि ठाणे नगर निकाय दमकल सेवा को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर फोन आया जिसमें आग की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी। 

इसे भी पढ़ें: होशंगाबाद के पास LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, लोगों में फैली दहशत, कोई हताहत नहीं 

उन्होंने बताया कि आरडीएमसी दल, दमकल की तीन गाड़ियां, दो पानी के ‘जम्बो’ टैंकर, तीन अन्य टैंकर और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी राजेन्द्र राउत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे से अधिक समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यालय का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। कदम ने कहा, ‘‘ कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया