होशंगाबाद के पास LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, लोगों में फैली दहशत, कोई हताहत नहीं

LPG cylinder

बाबई पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आशीष पंवार ने मंगलवार को बताया कि सिलेंडर फटने और आग लगने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में होशंगाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग पर तवा नदी के पुल पर रसोई गैस (एलपीजी) के सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आग लग गयी। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाबई पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आशीष पंवार ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग एक से दो बजे के बीच बाबई कस्बे के पास तवा नदी के पुल पर हुई। सिलेंडर फटने और आग लगने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल के ICU खंड में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए तीन मरीजों की मौत 

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुल के दोनों और यातायात रोक दिया गया और तीन दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ट्रक में लगभग 300 से अधिक एलपीजी सिलेंडर भरे हुए थे। सिलेंडरों की सही संख्या तेल कंपनी के अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल सकेगी। पंवार ने बताया कि ट्रक के चालक और क्लीनर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़