कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में आग लगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2025

दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के खिदिरपुर स्थित भीड़भाड़ वाले एक बाजार में सोमवार तड़के आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी के लापता होने की खबर है।

राज्य के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कुछ जगहों पर अब भी आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया।

बोस ने बताया कि चूंकि दशकों पुराना खिदिरपुर बाजार भीड़भाड़ वाला इलाका है इसलिए अग्निशमन कर्मियों को शुरू में आग बुझाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी प्रभावित क्षेत्र में प्रशीतन अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं।

प्रमुख खबरें

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल