मुंबई में आवासीय इमारत में आग लगी, दो लोगों की तबियत खराब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2025

मुंबई में बुधवार तड़के सात मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई और धुएं के कारण दम घुटने से दो लोगों की तबियत खराब हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि गोरेगांव इलाके के सिद्धार्थ नगर में अतुल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड की दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट में तड़के तीन बजकर 53 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सुबह सवा चार बजे तक आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि रमीला साहा (65) और क्रुणाल साहा (40) का धुएं के कारण दम घुटने लगा। उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है।

अधिकारियों के अनुसार, आग दूसरी मंजिल के फ्लैट के शयनकक्ष में बिजली के तारों, एक एयर कंडीशनिंग इकाई, घरेलू सामान, लकड़ी के फर्नीचर, गद्दे और किताबों तक ही सीमित थी।

उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। मुंबई में बुधवार को आग लगने की यह दूसरी घटना है। दक्षिण मुंबई के लोकप्रिय क्रॉफर्ड मार्केट में भी देर रात आग लग गयी थी।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर